महाबली हनुमान जी केपास बहुत ही शक्तिशाली शक्तियां है जिसके कारण इन्हे बहुत ही शक्तिशाली देव माना जाता है | जो कोई भी व्यक्ति हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है हनुमान जी महाराज उसके ऊपर कभी भी कोई संकट नहीं आने देते है और हमेशा ही वो व्यक्ति भूत-प्रेत जैसी बाधाओ से दूर रहता है | हनुमान जी के भक्त जब भी हनुमान जी को संकट की घडी में याद करते है हनुमान जी अपने भक्तो की मदद करने के लिए तुरंत पहुंच जाते है | यदि आप भी हनुमान जी महाराज जो मानते है और हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते है तो हम आपको एक चीज ऐसी बताएँगे जिसे आप हनुमान जी को अर्पित करें | हनुमान जी को वो चीज अर्पित करने से हनुमान जी महाराज अति प्रसन्न होते है और आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देंगे |
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये चीज
यदि आप बजरंग बली हनुमान जी की कृपा पाना चाहते है तो आप हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें | हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है जो भी भक्त हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाता है या हनुमान जी को सिंदूर का लेपन करता है हनुमान जी उससे अति प्रसन्न होते है | सिंदूर का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है बिना सिंदूर के तो शादी भी संपन्न नहीं होती है | मुख्यतः सिंदूर नारंगी रंग का होता है | शादीशुदा महिलाये अपने श्रृंगार में सिंदूर को लगाती है | महिलाओ के लिए सिंदूर सौभाग्य का प्रतीक होता है |
सिंदूर को मंगलग्रह से से भी जोड़ा जाता है इसलिए सिंदूर को मंगलकारी माना जाता है | एक बार सीता मईया सिंदूर लगा रही थी तो हनुमान जी ने सीता मईया से पूजा की आप इसे क्यों लगा रही हो तो सीता मईया ने कहा की इसे लगाने से प्रभु श्री राम अति प्रसन्न होते है इसलिए ये लगाती हूँ | इतना सुनते ही हनुमान जी ने सिंदूर अपने पूरे शरीर पर लगा लिया | तभी से हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है और जो कोई भी हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करता है उससे हनुमान जी अति प्रसन्न होते है और उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देते है |